शहीद दिवस पर लोहाघाट में भावपूर्ण श्रद्धांजलि, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा।
सरस्वती शिशु मंदिर चमदेवल में शहीदों के स्मरण के साथ खेल व बौद्धिक प्रतियोगिताएं आयोजित, विजेताओं को किया गया सम्मानित।
शहीद दिवस के अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शहीदों का भावपूर्ण स्मरण किया गया। श्रद्धा सुमन अर्पित कर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से शहीदों के बलिदान को नमन किया गया। इसी क्रम में गुमदेश के चमदेवल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां शहीदों को याद करने के बाद बच्चों के लिए खेल एवं बौद्धिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
400 मीटर दौड़ में पवन ने प्रथम, सुजल ने द्वितीय और अनुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में अंजलि, जिया और करिश्मा के प्रभावशाली वक्तव्यों को सराहते हुए क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान नीतू धौनी तथा सामाजिक कार्यकर्ता नेहा धौनी ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गांव के लोगों की उपस्थिति ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

