Saturday, September 13, 2025
India

सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच क्रॉस फायरिंग में युवक की मौत, पुंछ में 3 सुरक्षाकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में जैनापोरा इलाके मे सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दूध का कारोबार करने वाले शाहिद एजाज के रूप में हुई है। पहले एक खबर यह भी आयी थी कि सुरक्षा बलों ने दावा किया था कि हथियार छीनने की एक असफल कोशिश और बाद में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी के दौरान वह व्यक्ति मारा गया। बहरहाल विरोधाभाषी खबरों के बाद अधिकारियों द्वारा घटना और वहां की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।
दूसरी ओर जम्मू कश्मीर की ही एक अन्य घटना में पुंछ में आतंकियों की गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं पुंछ जिले के एक जंगल में सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें तीन सुरक्षाकर्मी और सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार किया गया लश्कर ए तैयबा से संबद्ध पाकिस्तानी आतंकवादी जिया मुस्तफा घायल हो गए। मेंढर के भट्टा दुर्रियां जंगल से भारी गोलीबारी और विस्फोट की खबरें हैं। मेंढर के साथ राजौरी जिले के थानामंडी और पुंछ के सुरनकोट के समीप के जंगलों में आतंकवादियों की धर पकड़ के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ‘‘आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान, जिसमें सेना के तीन जवान और एक जेसीओ शहीद हो गए, इस दौरान आतंकवादियों के ठिकाने की पहचान करने के लिए मुस्तफा को भट्टा दुर्रियां ले जाया जा रहा था.’’ तलाशी के दौरान जैसे ही दल ठिकाने के पास पहुंचा तो आतंकवादियों ने पुलिस और सेना के संयुक्त दल पर गोलीबारी कर दी जिसमें दो पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान घायल हो गए।’’ पुलिस ने कहा कि इस दौरान मुस्तफा भी घायल हो गया और उसे भारी गोलीबारी के बीच वहां से निकाला नहीं जा सका। प्रवक्ता के अनुसार अभी वहां पर अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘घायल जवानों का नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है. आतंकवादियों के सफाए और मुस्तफा को वहां से निकालने के लिए नए सिरे से प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!