Sunday, September 14, 2025
India

दीपवली पर 12 लाख दीयों की जगमगाहट से अयोध्या में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

दीपावली पर अयोध्या में आयोजित भव्य दीपोत्सव में 12 लाख दीयों की जगमगाहट से वर्ल्ड रिकार्ड बना। इस अवसर पर दीयों की गिनती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मैजूद रही। दीपोत्सव में 32 टीमों ने मिलकर 12 लाख दीये जलाए। जिनको जलाने के लिए 36 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल हुआ। राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक जलाए गए। जबकि रामजन्म भूमि परिसर में 51 हजार दीये जलाए गए। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री अयोध्या में मौजूद रहे। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने रामभक्तों की आस्था को नमन किया। योगी ने कहा कि पूरी दुनिया कहती थी कि यह काम असंभव है लेकिन सभी अवरोधों को खत्म करते हुए राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य बिना रुकावट चल रहा है। यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है, यहां के जनमानस की आस्था की शक्ति है। उन्होंने कहा कि असंभव कार्य संभव हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!