Monday, September 15, 2025
India

चीन ने भारतीय सीमा के 6 किलोमीटर अंदर बनाईं 60 इमारतें

हाल में आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक विस्तारवादी चीन ने फिर भारतीय सीमा से सटे इलाकों में कब्जा करना शुरू कर दिया है। एक सैटेलाइट इमेज से अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा एक और एन्क्लेव बनाने का खुलासा हुआ है। इसमें करीब 60 इमारतें होने का दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2019 से पहले इस जमीन पर एक भी इमारत नहीं थी जबकि 2021 में 60 इमारतें बन गईं हैं। एनडीटीवी ने अमेरिकी सैटेलाइट कंपनी मैक्सर टैक्नोलॉजी की तरफ से जारी इमेज के आधार पर अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक 2019 तक इस इलाके में एक भी एन्क्लेव नहीं था, लेकिन दो साल बाद ही चीन ने कब्जा कर निर्माण कर दिया। कुछ दिन पहले भी अरुणाचल के एक हिस्से में चीनी सेना के कब्जे की जानकारी सामने आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक नई 60 इमारतें पुराने कब्जे से 93 किलोमीटर दूर हैं। नया एन्क्लेव भारतीय सीमा के 6 किलोमीटर अंदर है। चीन की एजेंसी शिन्हुआ ने चीनी एन्क्लेव को नियांगची के क्यूंगलिंग का हिस्सा बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!