बीएसएफ जवान ने अपने ही चार साथियों को गोलियों से भूना। खुद भी गोली मारकर की आत्महत्या
पंजाब में ड्यूटी ने नाराज एक बीएसएफ जवान ने सुबह अपने ही साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर चार जवानों को मार डाला और फिर खुद भी गोली मारकर आत्यहत्या कर ली। अमृतसर के खासा में रविवार को बीएसएफ कैंप के मैस में सुबह साढ़े नौ बजे से पौने दस बजे के बीच हुई इस घटना में आधा दर्जन से भी अधिक जवान घायल हुये हैं। मृत जवान कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल रैंक के हैं। बीएसएफ द्वारा घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह कांस्टेबल सतेप्पा एसके मैस में आया और उसने अपनी सर्विस राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अपने साथियों पर फायरिंग करने के बाद उसने खुद को भी गोली मार दी। पांच जवानों की मौत से खासा इलाके में 144वीं बटालियन के परिसर में हड़कंप मच गया। यह घटना अमृतसर से करीब 13 कि0मी0 दूर खासा इलाके में 144वीं बटालियन के परिसर में हुई। जहां यह घटना हुई, वह स्थान अटारी-वाघा सीमा से करीब 12.13 किलोमीटर दूर है।

