Thursday, October 23, 2025
Uttarakhand

उत्तराखण्ड घूमने आये पर्यटक मौत के मुंह से लौटे, पेड़ों पर अटक कर हवा में झूली कार

दिल्ली से कार द्वारा उत्तराखण्ड घूमने आये पर्यटकों की जान उस समय आफत में पड़ गयी जब चालक की जरा से लापरवाही से मसूरी क्षेत्र के भगद्वारी खाल.-क्यारा रोड पर कार अनियंत्रित होकर खाइ में गिर कर पेड़ों पर झूल गयी। पर्यटक काफी देर तक कार में फंसे रहे। सूचना मिलते पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर उन्हें सकुशल बचाया।नोएडा के नम्बर वाली इस कार में एक युवक और युवती सवार थी। जिनकी पहचान अमित पुत्र रमेश चंद्र (29) निवासी अरावली अपार्टमेंट दिल्ली और आयुषी पुत्री प्रदीप निवासी किंग्स पार्क सोसाइटी दिल्ली के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!