Sunday, September 14, 2025
Uttarakhand

बड़े भाई को बचाने छोटा भी गंगा में कूदा, दोनों गंगा की लहरों के समाये

हरिद्वार के कनखल क्षेत्र से दुखद खबर आई है। यहां सतनाम साक्षी गंगा घाट पर नहा रहे बड़े भाई को डूबता देख छोटे भाई ने भी गंगनहर में छलांग लगा दी। और देखते ही देखते दोनों भाई गंगा की लहरों में समा गये। देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया।
दोपहर करीब दो बजे करीब सतनाम साक्षी गंगा घाट पर जगजीतपुर निवासी पांच बच्चे स्थान कर रहे थे। इनमें मातृ आंचल संस्था राजा गार्डन जगजीतपुर के पास रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के चालक मनीष राणा का बड़ा बेटा हर्ष (17) और छोटा बेटा नैतिक (12) भी थे। गंगनहर में नहाते समय जब बड़ा भाई हर्ष वहां लगी रेलिंग के बाहर निकलकर तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए छोटा भाई नैतिक भी पीछे चला गया लेकिन तेज बहाव की चपेट में आकर दोनों भाई डूब गए। साथ आये बच्चों का शोर सुनकर वहां कई लोग एकत्र हो गये। सूचना मिलने पर कनखल पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में जल पुलिस के गोताखोरों को बुलाया गया और किशोरों की तलाश शुरू की गई। सूचना मिलने पर परिजन भी तुरंत गंगा घाट पर पहुंच गए। गोताखोरों ने रॉफ्ट भी मंगवा ली, जिसकी मदद से दोनों भाइयों की तलाश की गई। लेकिन किसी का कुछ पता नहीं चल पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!