Saturday, September 13, 2025
NewsUttarakhand

22 मई से कालाढूंगी में “बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग”, सभी तैयारियां पूरी

कालाढूंगी (नैनीताल) । सरस्वती शिशु मंदिर कालाढूंगी में 22 मई से 29 मई तक बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग लगेगा।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अजय ने बताया कि सम्पूर्ण भारत प्रति वर्ष हर राज्य में बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग लगाया जाता है, उत्तराखंड राज्य का वर्ग इस बार कालाढूंगी में लग रहा है, जिसमें प्रदेश भर से 130 शिक्षार्थी प्रशिक्षण हेतु प्रतिभाग करेंगे।
अजय ने बताया कि बजरंग दल को लेकर समाज में तरह-तरह की अवधारणाएं हैं, लेकिन बजरंग दल धरातल पर देश और समाज हित के लिए कार्य करने वाला संगठन है, वर्ग में शिक्षार्थियों को विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु शारीरिक रूप कौशल प्रशिक्षण जैसे जूडो-कराटे, शारीरिक मजबूती हेतु योग आदि तथा समाज में राष्ट्र हित और धर्म सेवा हेतु बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। 29 मई को दीक्षांत समारोह एवम पथ संचलन के साथ वर्ग का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!