Monday, September 15, 2025
Uttarakhand

14 वर्षीय निर्मल भट्ट की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग

उत्तराखण्ड का 14 वर्षीय निर्मल एक्टर बन कर सोशल मीडिया में आजकल खूब सुर्खियों बटोर रहा है। मूलतः चंपावत जनपद में बालातड़ी के जमलेक क्षेत्र के निर्मल भट्ट बॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं। हाल में ओलंपिक के लिए बने थ्ंब्स-अप विज्ञापन के लिए निर्मल को खूब तारीफें मिल रही हैं। इस ऐड में पहलवान बजरंग पूनिया की लाइफ जर्नी दिखाई गई है। बजरंग पूनिया के बचपन के रोल में जो ऑर्टिस्ट दिख रहा है, वही निर्मल भट्ट हैं। दिल्ली में 9वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे निर्मल बचपन से ही कलाकार बनने की चाहत रखते थे। इसीलिए थियेटर से भी जुड़े हुए हैं। वे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली से तीन बार एक्टिंग वर्कशॉप भी कर चुके हैं। आजकल सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!