Saturday, September 13, 2025
NewsUttarakhand

Death of Mahayogi Pilot Baba : महायोगी पायलट बाबा का निधन, पूरे संत समाज में शोक की लहर

हरिद्वार। देश के चर्चित संतों में में शामिल संत पायलट बाबा का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया। वे जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर थे। उनकी मौत की खबर से पूरे संत समाज में शोक की लहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें हरिद्वार में समाधि दी जाएगी। यहां उनका काफी बड़ा आश्रम भी है। पायलट बाबा की सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से उनके निधन की जानकारी दी गई है। जिस पर लिखा गया- ओम नमो नारायण, भारी मन से और अपने प्रिय गुरुदेव के प्रति गहरी श्रद्धा के साथ, दुनिया भर के सभी शिष्यों, भक्तों को सूचित किया जाता है कि हमारे पूज्य गुरुदेव महायोगी पायलट बाबाजी ने आज महासमाधि ले ली है। उन्होंने अपना नश्वर शरीर त्याग दिया है।
जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरी गिरी महाराज के निर्देश पर जूना अखाड़े की पूरे प्रदेश में स्थित सभी शाखाओं, आश्रमों और मुख्य पीठों पर शोक सभा व शांति पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जूना अखाड़े ने तीन दिन का शोक घोषित किया गया है। इन तीन दिनों में पायलट बाबा की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ हवन तथा विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।
श्रीमहंत हरि गिरी महाराज ने कहा कि पायलट बाबा एक सच्चे योगी व देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। वह 1974 में विधिवत दीक्षा लेकर जूना अखाड़े में शामिल हुए और अपनी संन्यास यात्रा शुरू की। उन्होंने कहा पायलट बाबा जूना अखाड़े के विभिन्न पदों पर रहते हुए अखाड़े की उन्नति प्रगति विकास के लिए हमेशा कार्यरत रहे। 1998 में महामंडलेश्वर पद पर आसीन होने के बाद उन्हें 2010 में उज्जैन में प्राचीन जूना अखाड़ा शिवगिरी आश्रम नीलकंठ मंदिर में पीठाधीश्वर पद पर अभिषिक्त किया गया। पायलट बाबा योग विद्या में सिद्धस्थ थे. पायलट बाबा लंबे समय तक समाधि, या मुत्यु जैसी शारीरिक अवस्था में प्रवेश करने के लिए जाने जाते थे. उनकी समाधि प्रायः जमीन के नीचे होती थी.
श्री महंत हरि गिरी महाराज ने कहा कि पायलट बाबा की अंतिम इच्छा के अनुसार उन्हें उत्तराखंड की पावन भूमि में समाधि दी जाएगी। जूना अखाड़े के समस्त पदाधिकारी और वरिष्ठ संत, महामंडलेश्वर उनको समाधि देने के लिए पहुंचेंगे। हरिद्वार अखाड़े में पायलट बाबा के ब्रह्मलीन होने पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
भारत में पायलट बाबा के कई महत्वपूर्ण आश्रम स्थित हैं। जिनमें सासारामए हरिद्वारए नैनीताल एवं उत्तरकाशी के आश्रम शामिल हैंहैं इसके अलावा अमेरिका, यूरोप समेत दुनियाभर में भी उनके कई आश्रम स्थित हैहैं पायलट बाबा द्वारा आधा दर्जन पुस्तकों की रचना भी की गई, जिसमें कैलाश मानसरोवर, ज्ञान के मोती, हिमालय के रहस्यों को जानेए, अंतर्यात्रा, आप से स्वयं तक की तीर्थयात्रा एवं हिमालय कह रहा है शामिल हैं।
पायलट बाबा का जन्म बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में एक राजपूत परिवार में हुआ था। इनका पुराना नाम कपिल सिंह था। बाबा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उनका भारतीय वायु सेना में चयन हुआ। बाबा यहां विंग कमांडर के पद पर थे। बाबा 1962, 1965 और 1971 की लड़ाइयों में सेवा दे चुके हैं।
बाबा बताते हैं कि, सन 1996 में जब वे मिग विमान भारत के पूर्वाेत्तर में उड़ा रहे थे तब उनके साथ एक हादसा हुआ था। उनका विमान से नियंत्रण खो गया। उसी दौरान बाबा को उनके गुरु का दर्शन प्राप्त हुए और वे उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिए। यही वो क्षण था जब बाबा को वैराग्य प्राप्त हुआ और वे सेना की लड़ाई से दूर शांति और अध्यात्म की तरफ प्रवृत्त हो गए।
संन्यास लेने से पहले बाबा कुछ दिन तक बॉलीवुड से भी जुड़े रहे, उन्होंने “एक फूल दो माली” में अभिनय भी किया। वे बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं। बॉलीवुड की जानी-मानी अभीनेत्री मनीषा कोइराला के आध्यात्मिक गुरु बाबाजी ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!