Wednesday, October 22, 2025
dehradunUttarakhand

ऋषिकेश में बच्चों के लिए बनेगा नया पार्क

ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शिवाजी नगर में एम्स के पीछे बच्चों को जल्दी ही खेलने का पार्क मिलेगा। पार्क में बच्चों के लिए मनभावन झूले भी लगेंगे। नगर निगम ने करीब एक बीघा वन भूमि पर बाउंड्री वॉल कर पार्क का अस्थाई निर्माण करना शुरू कर दिया है।

ऋषिकेश नगर निगम के वार्ड नंबर 28, गली नंबर 29 शिवाजी नगर एम्स के पीछे रंभा नदी किनारे करीब एक बीघा वन भूमि पर कब्जा करने के लिए भू माफिया लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। भू-माफियाओं ने कुछ दिन पहले बाउंड्री वॉल कर भूमि पर कब्जा करने की कोशिश भी की। लेकिन सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने बाउंड्री वॉल को तोड़कर वन भूमि को कब्जा मुक्त किया। दोबारा भूमि पर कब्जा ना हो, इसके लिए वन विभाग और नगर निगम ने आपस में तालमेल से भूमि पर बच्चों के खेलने के लिए अस्थाई रूप से पार्क विकसित करने का निर्णय लिया। नगर निगम के नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल के साथ स्थानीय पार्षद लव कंबोज, पार्षद अभिनव मलिक, पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी ने नारियल तोड़कर पार्क निर्माण का कार्य शुरू किया है।

नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि वन भूमि, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत है और इस भूमि पर कब्जा ना हो, इसके लिए पार्क का निर्माण किया जा रहा है। विभाग ने पार्क निर्माण के लिए एनओसी भी नगर निगम को दे दी है। पार्क में जहां बच्चों को खेलने का मौका मिलेगा, वहीं सार्वजनिक कार्यक्रम भी हो सकेंगे।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व में जब इस वन भूमि पर लोग अतिक्रमण कर कब्जा कर रहे थे, उस समय शिकायत पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे को ध्वस्त किया था। इसके बावजूद भी जब कब्जेधारी बाज नहीं आए तो निगम ने वन विभाग से बात कर अस्थाई पार्क का निर्माण करवाने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!