Wednesday, October 22, 2025
HaridwarUttarakhand

परिजनों से विवाद के बाद युवक टंकी पर चढ़ा, पुलिस ने बचाई जान

हरिद्वार। पैसों को लेकर परिजनों से झगड़ा होने पर एक युवक के खुदखुशी के इरादे से पानी की टंकी पर चढ़ने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।मामला कोतवाली लक्सर क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान रायसी द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम हबीबपुर निवासी युवक उम्र 21 वर्ष अपने घरवालों से लड़कर पानी की टंकी पर खुदकुशी करने की आशय से चढ़ गया है।

जिससे परिजन डरे सहमे है। सूचना पर तत्काल संज्ञात लेते हुए चौकी इंचार्ज रायसी मय टीम के मौके पर पहुंचकर सूझबूझ कर परिचय देते हुए टंकी पर चढे युवक से शालीनता से पूछताछ कर नाराजगी का कारण पूछकर उसकी समस्या का तत्काल समाधान करने की बात कहकर युवक को आर्थिक तंगी से उभारने के लिये चौकी प्रभारी नीरज रावत द्वारा मौके पर ही अपने जेब से पैसे निकालकर युवक की सहायता करने का आश्वासन देकर युवक को अपने विश्वास में लिया। जिस पर युवक को विश्वास होने पर टंकी से नीचे उतारा गया और पुलिस द्वारा समझा बुझा कर सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया। पुलिस की सुझबूझ व त्वरित कार्यवाही की परिजनो व आम जन द्वारा दिल से प्रशंसा की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!