Saturday, September 13, 2025
Uttarakhand

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट पहुंचे हरिद्वार, राजराजेश्वरानंद से लिया आशीर्वाद

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने हरिद्वार में कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम पहुंच कर शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वरानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के मार्गदर्शक संत ही होते हैं और संतों के आशीर्वाद से ही जीवन चलता है। केंन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए भी स्वामी राजराजेश्वरानंद महाराज के दर्शन व आशीर्वाद लेने के लिए लगातार यहां आते रहे हैं। अजय भट्ट ने भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि इस यात्रा से देशभर में आने वाले चुनाव में पार्टी को काफी फायदा होगा। उत्तराखण्ड से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी उन्होंने बेबाकी से अपनी बात कही और कहा कि नए मुख्यमंत्री के रुप में पदभार संभालने वाले पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की भौगोलिक स्थिति का पूरा ज्ञान है और वे तराई से लेकर ऊंचाई तक की सभी समस्याओं के बारे में अच्छी तरह जानते हैं। देवस्थानम बोर्ड के विषय पर उन्होंने कहा कि हाई पॉवर कमेटी बनाई गई है उसकी रिपोर्ट आने तक सब कुछ यथावत चलता रहेगा। उन्होंने चारधाम यात्रा न होने से राज्य और लोगों की आर्थिकी पर पर रहे प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि जल्द ही कोई न कोई निर्णय निकल जाएगा। कहा कि नई गाइड लाइन आएगी तो श्रद्धालु जरूर दर्शन कर पाएंगे। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि भी उनके साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!