Wednesday, October 22, 2025
HaridwarUttarakhand

कांवड़ मेले में बिछड़ी बुज़ुर्ग महिला को पुलिस ने सकुशल परिजनों से मिलाया

कांवड़ मेले में खोई बुजुर्ग भूखीकृप्यासी महिला को पुलिस ने अथक प्रयासों से बरामद कर उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना करते हुए परिजनों ने उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया है। जानकारी के अनुसार बीते रोज चन्द्र सिंह वर्मा द्वारा लखनऊ से अपनी माताजी लक्ष्मी देवी के मोबाइल पर वार्ता करने के उपरान्त थाना श्यामपुर हरिद्वार को सूचना दी गई कि उनकी माताजी लक्ष्मी देवी चण्डीघाट क्षेत्र में कांवडियों की भीड में खो गयी है व भूखी प्यासी भटक रही है व आपसे अनुरोध है कि आप मेरी माता जी को थाने में सुरक्षित ले आये। सूचना से थानाध्यक्ष श्यामपुर को अवगत कराते हुये चैकी चण्डीघाट क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चलाने हेतु कर्मचारियों को सूचित कराया गया।

चैकी चण्डीघाट क्षेत्र में ड्यूटीरत महिला उप निरीक्षक अंजना चैहान के नेतृत्व में चण्डीघाट बैरियर पर नियुक्त ड्यूटी कर्मियों व विशेष पुलिस अधिकारियों द्वारा अथक प्रयासो व सर्विलांस की मदद से उक्त बुजुर्ग महिला चण्डीघाट पुल के नीचे लाचार अवस्था में पेड़ के नीचे बैठी मिली। जिनको सांत्वना व ढांढस देकर चैकी चण्डीघाट पर बैठाया गया व नाम पता तस्दीक कर उसके बेटे चन्द्र सिंह वर्मा को थाना श्यामपुर पर बुलाया गया तथा बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी उम्र-70 वर्ष पत्नी स्व. प्रताप बहादुर वर्मा निवासी ग्राम सिरोली कलाँ पो. नन्दवल बहराईच उ.प्र. को उसके सगे बेटे चन्द्र सिंह वर्मा के सकुशल सुपुर्द कर मानवता की मिशाल पेश की गयी है। परिजनों द्वारा थाना श्यामपुर हरिद्वार पुलिस की इस तत्कालिक कार्यवाही की सराहना करते हुये धन्यवाद प्रकट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!