India बैंक हॉलिडे लिस्ट:बैंक में काम है तो छुट्टियों के ये दिन रखें याद, जनवरी में 16 दिन नहीं होगा कामकाज December 26, 2021 admin नया साल शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। साल के पहले महीने यानी जनवरी में बैंकों में 16 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 9 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।