डीएम के निर्देश पर धार्मिक संरचना पर चला बुल्डोजर
Uttarakhand : हरिद्वार जनपद की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक धार्मिक संरचना को गिराये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस संरचना को गिराने में दो जेसीबी लगी हुई हैं और आस-पास जिले के कई आला अधिकारी खड़े नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह संरचना सिंचाई विभाग टिहरी बांध परियोजना की जमीन पर थी। जिसे जिलाधिकारी के आदेश पर ढहाया गया है। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या मं पुलिस बल और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर एसडीएम अजयवीर सिंह के नेतृत्व में बुलडोजर चलाकर इस अवैध निर्माण को हटाने के बाद स्थानीय लोग कई तरह की चर्चा करते सुनाई दिये। उधर डीएम कर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि सार्वजनिक सम्पत्ति पर किया गया अवैध अतिक्रमण कहीं भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।