Wednesday, October 22, 2025
NewsUttarakhand

देवी-देवताओं को बारे में अभद्र टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। सोशल मीडिया में हिन्दुओं के देवताओं के विरूद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने पर ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत सुभाषनगर निवासी व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस द्वारा हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सुभाषनगर निवासी दीपक स्वयं को धार्मिक गुरू बताता है, मेन मार्केट में स्टेंडर्ड गार्मेंट्स के नाम से उसने दुकान की खोल रखी है। पहले भी वह अपनी हरकतों को लेकर चर्चित रहा है। दो अक्टूबर को उसने सोशल मीडिया में पोस्ट किया। जिसमें उसके द्वारा देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है। वीडियो में वह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि तुम्हारे देवी देवता हमारे चरणों में होंगे। वह कभी भगवान शंकर का रूप रख लेता है। कभी आध्यात्मिक गुरू बन जाता है।
कहता है कि–आपके घर के मंदिरों, और मंदिरों मे जितने देवी देवता हैं हम उनको अपने चरणों मे रखते हैं। अब अपने किसी भी मंदिर में दीपक प्रज्ज्वलित कर लें, कुछ नहीं प्राप्त होने वाला।
इतना ही नहीं —यह कहता है मुक्ति भी हम ही देंगे, भक्ति भी हम ही देंगे, शक्ति भी हम ही देंगे। हर प्रकार से हमें ही पूजना पड़ेगा। ——-
वीडिया वायरल होने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर ही उसकी क्लास लेकर खूब खरी खोटी सुनाई।
बजरंग देल के जिला संयोजक अमित कुमार मुल्तानियां ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर हेट स्पीच की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मुतानियां के अनुसार वीडियों में वह हिंदु देवी देवताओं के विरूद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। जिससे हिंदु समाज में रोष व्याप्त है।
पुलिस इस मामले में मुदकमा दर्ज करने के बाद जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!