Saturday, September 13, 2025
Uttarakhand

उत्तराखण्ड में कोरोना के मामलों में उछाल से बढ़ी चिंता, 25 व्यक्ति संक्रमित मिले

कई दिनों से कोरोना के केसों के आई कमी के कारण उत्तराखण्ड में सब कुछ ठीक माना जा रहा था। लेकिन लोगों की लापरवाहियों से एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल आ गया है। राज्य में 25 व्यक्ति संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गयी है। ताजा आकड़ों के अनुसार 19 मामले देहरादून से हैं। जबकि हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में दो-दो और एक मामला अल्मोड़ा का सामने आया है। कोरोना के मामले कम होने के बाद अब लोग भी बेपरवाह दिख रहे हैं। बाजार से लेकर तमाम सार्वजनिक कार्यक्रमों में यही स्थिति है। लोग मास्क पहन रहे हैं और न शारीरिक दूरी का ही पालन हो रहा है। देहरादून तो शुरुआत से ही कोरोना का हाटस्पाट रहा है और अब भी सबसे ज्यादा मामले यहीं आ रहे हैं। सबसे बड़ी चिन्ता का कारण यह है कि राजधानी में कोरोना के केसों की निरंतरता बनी हुई है। ऐसा एक दिन नहीं बीत रहा जब देहरादून में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आ रहा। जबकि राज्य के अन्य जिलों में स्थिति शून्य तक पहुंची है। देहरादून में सरकारी तंत्र टेस्टिंग और ट्रेसिंग को लेकर भी संजीदा नहीं है। आमजन से लेकर सिस्टम के बेपरवाह होने से स्थिति बिगड़ सकती है। जबकि चिकित्सकों के अनुसार शीतकाल का ठंडा और शुष्क वातावरण न केवल वायरस को स्थायित्व देता है बल्कि श्वासतंत्र की प्रतिरोधकता को कम कर देता है। ऐेसे में एहतियात जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!