Saturday, September 13, 2025
NewsUttarakhand

बहुगुणा के बहाने आप की मतदाताओं पर नजर, बहुगुणा के लिए मांगा भारत रत्न

दिल्ली के मुख्यमंत्री एंव आप नेता अरविंद केजरीवाल ने विश्वप्रसिद्ध वर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से उन्हें भारत रत्न देने की मांग की। दिल्ली विधान सभा परिसर में उन्होंने स्व. बहुगुणा की चित्र का अनावरण कर उनकी स्मृति में पौधारोपण तो किया ही उनके दोनो पुत्रों राजीव बहुगुणा और प्रदीप बहुगुणा को सम्मान स्वरूप शाल व स्मृति चिन्ह देने के साथ परिवार को सम्मान स्वरूप एक लाख रूपये का चैक भी दिया। केजरीवाल ने अपने देहरादून दौरे के दौरान राज्य की सत्ता में आने पर 300 यूनियन बिजली फ्री, बिजली कटौती न होने, पुराने बकाया बिलों की माफल सहित कई चुनावी वादे किये थे। उसके बाद दिल्ली में बहुगुणा के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के बहाने जहां उन्होंने दिल्ली में पर्वतीय मूल के लोगों को संदेश देने का काम किया वहीं सुन्दरलाल बहुगुणा के बहाने उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मतदाताओं के दिलों में भी जगह बनाने की कोशिश की है। सुन्दरलाल बहुगुणा के पुत्र राजीव नयन बहुगुणा की सोशलमीडिया पोस्टों से भी झलक रहा है कि उनके पिता के सम्मान के लिए जो काम अरविन्द केजरीवाल कर रहे हैं वह काम राज्य की सरकार को करना चाहिए था। उनका लिखने और बोलने का बेबाक अंदाज कुछ अलग ही होता है लेकिन जो उन्हें करीब से जानते हैं वे सब समझ ही जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!