Wednesday, October 22, 2025
Uttarakhand

यूकेडी प्रत्याशी पर हुए हमले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड दल के जिलाध्यक्ष बलबीर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में यूकेडी के प्रत्याशी पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई। साथ ही एम्स में राजस्थान मूल के 600 लोगों की भर्ती होने पर कड़ा विरोध दर्ज किया गया। इसके साथ ही यूक्रेन में फंसे लोगों की सकुशल वापसी की मांग की गई।

इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बुद्धि बल्लभ ममगाई, जिला महामंत्री राय सिंह रावत, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भगत चौहान, युवा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बर्त्वाल, ब्लॉक अध्यक्ष कमल रावत ब्लॉक उपाध्यक्ष मंगत खत्री, नगर अध्यक्ष बिपिन पंवार, संगठन मंत्री गोपाल बर्त्वाल ने कहा कि एम्स में बाहरी राज्य राजस्थान के 600 लोगों को नौकरी दी गई है। जबकि इनके स्थान पर उत्तराखंड के मूल निवासियों को नौकरी दी जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि उक्रांद 1950 से उत्तराखंड में रह रहे लोगों के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करने की मांग कर रहा है। राष्ट्रीय दल नहीं चाहते हैं कि यहां के मूल निवासियों को नौकरी में प्राथमिकता मिले। आज उत्तराखंड में मूल निवासियों के बजाय बाहर के लोगों को नौकरी में प्राथमिकता दी जा रही है। जिसका दल ने हमेशा से विरोध किया है। एम्स में बाहरी लोगों की नियुक्ति की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर दल की ओर से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा गया।

दल के जिलाध्यक्ष बलबीर चौधरी ने दल की मजबूती पर बात रखते हुए कहा कि यूकेडी ने अभी कई लड़ाइयां लड़नी है। इसके लिए दल को सशक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है। आने वाले समय में पंचायत और निकाय चुनाव में भी दल अपनी पूरी भागीदारी निभाएगा। इसके लिए हर एक कार्यकर्ता को दल के हित में कार्य करना होगा।

इस मौके पर जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया। जिसमें आशीष कुमार बहुगुणा को जिला संगठन सचिव, अमित पंवार को जिला महामंत्री युवा प्रकोष्ठ, सुनील बिष्ट को ब्लॉक उपाध्यक्ष जखोली नियुक्त किया गया। वहीं वाहन चालक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रमोद बिष्ट को दी गई। प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सतीश रतूड़ी, जिला महामंत्री राकेश भट्ट, जिला संगठन मंत्री की जिम्मेदारी राजेश कठैत को दी गई। वहीं प्रवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का कार्यभार सुदर्शन पंवार को सौंपा गया। इस अवसर पर दीपक भट्ट, विक्रम नेगी, मगन नेगी, मुंशी राणा, अंकित प्रसाद, प्रवीण सिंह, राजेश सिंह, मुकेश डिमरी, हिमांशु राठौर, बीरबल रावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!