Wednesday, October 22, 2025
NewsUttarakhand

उदयपुर घटना के दोषियों को फांसी देने की मांग

हरिद्वार। विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की हत्या करने वाले हत्यारों को जल्द से जल्द से फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान वैश्य बंधु समाज के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि घटना से हिंदू समाज में भय में आक्रोश का वातावरण है। जघन्य घटना को अंजाम देकर हत्यारों ने धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया है। इस तरह की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो, इसके लिए स्थायी समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक कट्टवार को रोकने में नाकाम रही राजस्थान सरकार को बर्खास्त किया जाए और मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश की एकता अखण्डता के लिए खतरा हैं। इस घटना से देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को भी हानि पहुंची है। घटना के पीछे जिम्मेदार संगठनों की पहचान कर उन्हें भी दण्डित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में विश्वास सक्सेना, प्रवीण, आदेश सैनी, डा.धूमसिंह सैनी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!