Wednesday, October 22, 2025
India

ED ने पत्रकार राणा के 1.77 करोड़ जब्त किए

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दानकर्ताओं की दी हुई राशि के कथित तौर पर निजी इस्तेमाल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पत्रकार और वॉशिंगटन पोस्ट की कॉलमनिस्ट अय्यूब के राणा 1.77 करोड़ रुपए जब्त कर लिये हैं। यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला गाजियाबाद पुलिस (उत्तर प्रदेश) की सितंबर, 2021 की प्राथमिकी पर आधारित है, जो उनके द्वारा धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए जनता से प्राप्त धन में कथित अनियमितताओं से संबंधित है।
आपको बता दें कि राणा अय्यूब ने कोविड, बाढ़ राहत और प्रवासियों के लिए तीन ऑनलाइन अभियान शुरू किए थे। उन्हें FCRA की मंजूरी के बिना विदेशी योगदान मिला। ईडी और इनकम टैक्स की कार्रवाई के बाद उन्होंने विदेशी चंदा वापस कर दिया। विदेशी चंदे की वापसी के बाद भी उनके पास लगभग 2 करोड़ रुपए थे, लेकिन कथित तौर पर केवल 28 लाख रुपए का उपयोग किया गया था। राणा ने कथित तौर पर दान के पैसे का उपयोग करके 50 लाख रुपए की फिक्स डिपोजिटभी की।
पूछताछ के दौरान उन्होंने ईडी को बताया कि एफडी इसलिए की गयी ताकि उसे कुछ ब्याज मिल सके और एक अस्पताल बनाया।जबकि बैंक मैनेजर ने राणा अयूब के दावों का कथित तौर पर खंडन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!