Saturday, September 13, 2025
NewsUttarakhand

पति पत्‍नी बच्‍चे सहित जिंदा दफन

कपकोट (बागेश्‍वर)। सुमगढ़ के ऐठाबन तोक में अतिवृष्टि के कारण मकान जमींदोज होने से एक पति-पत्‍नी और उनका बच्‍चा जिंदा दफन हो गये। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गोविन्‍द उनकी पत्‍नी खष्‍टी और एक माह का पुत्र हिमांशु हादशे का शिकार हुये हैं। गत रात्री अतिवृष्टि के कारण उनका आवासीय भवन जमींदोज हो गया था। एसडीआरएफ और आपदा राहत बचाव दल घटना स्‍थल पर पहुंच गया है। क्षेेत्र में भूस्‍खलन कृषि भूमि और कई मकानों के लिए खतना बना हुआ है। बताया जा रहा है कि कपकोट क्षेत्र में 45 एमएम बारिश हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!