Sunday, September 14, 2025
Deharadun

सड़क पर हुडदंग करने वाले पांच गिरफ्तार

सडक पर हुडदंग करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन कारें व दो मोटरसाईकिलें सीज कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वीडियो में कुछ युवक कारों के ऊपर बैठकर, तो कुछ खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आ रह थे। उक्त वायरल वीडियो का एसएसपी दून द्वारा संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वीडियो में दिख रहे वाहनो के सम्बंध में जानकारी करते हुए तीन वाहनों फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो एवं दो मोटरसाइकिल बुलेट व हीरो स्प्लेंडर सहित कुल 05 वाहनों को सीज किया गया तथा वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में वैधानिक कार्यवाही की गई।

वाहनों के चालकों ने पूछताछ में अपने नाम शादाब शफी पुत्र नफीस शफी निवासी ग्राम परवल शिमला बायपास रोड, विनय चमोली पुत्र राजपाल सिंह निवासी नयागांव, साहिल खान पुत्र नौशाद खान निवासी ग्राम परवल शिमला बायपास रोड, फुरकान पुत्र लतीफ निवासी नयागांव ग्राम परवल शिमला बायपास रोड, इकराम पुत्र इखलाख निवासी ग्राम परवल शिमला बायपास बताया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!