Wednesday, October 22, 2025
HaridwarUttarakhand

ग्राम जिया पोता में पोषण मिशन जागरूकता अभियान का समापन

राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत सितंबर माह में आयोजित हो रहे पोषण माह में भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय की शाखा केंद्रीय संचार ब्यूरो देहरादून प्रादेशिक शाखा के संयोजन में विगत कई दिनों से चल रहा पोषण मिशन जागरूकता अभियान का समापन शुक्रवार को ग्राम जिया पोता में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश  भाजपा उपाध्यक्ष स्वामी यतिश्वरनंद ने पोषण मिशन के विषय में बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वर्ष 2018 में किया था।

यह कार्यक्रम महिलाओं और बच्चों को समर्पित है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है इस अभियान के अंतर्गत ग्राम जिया पोता में एग्जीबिशन (चित्र प्रदर्शनी ) का 17 सितंबर को शुभारंभ किया गया था।

जिसका समापन आज पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद  एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी, ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी की गरिमामय  उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रदर्शनी प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बालक बालिकाओं को पारितोषिक वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया समापन समारोह में आए हुए अतिथियों का स्वागत केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक शाखा देहरादून के प्रचार अधिकारी एन एस नयाल ने किया कार्यक्रम में बाल विकास विभाग, आंगनवाड़ी की कार्यकर्ताओं ,स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों चिकित्सकों के साथ-साथ समाजसेवी अनीता वर्मा सहित ग्राम प्रधान कृष्णपाल, प्रखर कश्यप,  अमित कुमार ,अनिल सैनी ,डॉ खलील आदि  जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे प्रिया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पारितोषिक प्राप्त किये साथ ही कार्यक्रम को उत्साहवर्धक बनाने के लिए सेठपाल एंड पार्टी ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी । पुरस्कार वितरण के साथ सहयोगी संस्थाओ को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!