दून में अतिवृष्टि ने मचाई भारी तबाही,दस के मारे जाने की खबर,कई लापता
सोमवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भार्री े तबाही मचाई है। सहस्रधारा के पास कारलीगढ़ में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। इस विनानशलीला में दस लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि आठ लोग लापता बताए जा रहा है। जिनकी तलाश की जा रही है।ं आपदाग्रस्त क्षेत्रों में रेस्क्यू टीमें पूरी तरह से सक्रिय होकर काम कर रही है। शासन-प्रशासन हर पल की स्थिति का जायजा ले रहा है।
मालदेवता क्षेत्र में नदी के उफान से सड़क, पुश्ते और पुल बह गए, जबकि रिस्पना और बिंदाल नदी का जलस्तर बढ़ने से कई कालोनियां जलमग्न हो गईं। घरों में मलबा घुस गया। कई दुकानें और होटल भी बह गए।
देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रेमनगर नंदा की चौकी के पास पुल बह जाने से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। मसूरी-देहरादून मार्ग भी जगह-जगह भूस्खलन से बंद हो गया है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते देहरादून शहर में कारलीगाढ़ सहस्त्रधारा में रात्रि के समय अत्यधिक बारिश होने की सूचना पर जिला प्रशासन ने रेस्क्यू एंड रिलीफ ऑपरेशन शुरू किया। ंयहां दो लोग लापता बताए जा रहें है।साथ ही कई दुकाने बह गयीं हैं।