नालूपानी स्लाइडिंग जोन पर दिखा मानवीय चेहरा, खतरे के बीच ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों ने निभाई जिम्मेदारी
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नालूपानी स्लाइडिंग जोन बुधवार को एक बार फिर जीवनरक्षक बन गया जब यातायात पुलिस कर्मियों ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए गर्भवती महिला को सुरक्षित जिला चिकित्सालय पहुँचाया। चिन्यालीसौड़ से एम्बुलेंस के माध्यम से उत्तरकाशी जिला अस्पताल लाई जा रही महिला नालूपानी के पास भूस्खलन के कारण फँस गई थी।
जानकारी के अनुसार, इस दौरान मार्ग पूरी तरह बाधित था और एम्बुलेंस आगे नहीं बढ़ पा रही थी। हालात की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद यातायात निरीक्षक संजय रौथाण के नेतृत्व में ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने महिला के परिजनों और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से स्ट्रेचर की व्यवस्था की और जोखिम भरे स्लाइडिंग जोन को पैदल पार कराया।
पुलिस की तत्परता यहीं नहीं थमी। महिला को बिना देर किए यातायात पुलिस के सरकारी वाहन से देवीधार तक पहुँचाया गया, जहाँ से एम्बुलेंस ने उसे उत्तरकाशी जिला अस्पताल के लिए रवाना किया।
स्थानीय लोगों ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने न केवल अपनी ड्यूटी निभाई बल्कि इंसानियत का भी परिचय दिया। उन्होंने समय पर गर्भवती महिला को अस्पताल पहुँचाकर उसकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।