Saturday, September 13, 2025
NewsUttarakhand

15 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ. काॅलेज में योगी रजनीश ने कराया योग

हरिद्वार 06 जून, 2022

आज एस.एम.जे.एन. काॅलेज में 15 दिवसीय योग शिविर का प्रारम्भ हुआ, यह शिविर 06 जून से प्रारम्भ होकर 20 जून, 2022 तक चलाया जायेगा। दुनिया में योग के महत्व को देखते हुए इस शिविर में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों छात्र छात्राओं एवं स्थानीय लोग प्रतिभाग कर सकते हैं
प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आज योग शिविर में प्रतिभाग करने पर योगा किट, योगा मेट एवं योगा कैप प्रदान की . योग शिविर के पश्चात् छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा
योग शिविर का शुभारम्भ योगगुरू आचार्य योगी रजनीश , ओम् आरोग्य योग मंदिर द्वारा किया गया जिसमें उनके द्वारा उपस्थित शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, तितलीआसन, सिंहासन, शीतलासन आदि आसन भी कराये। उन्होंने योग को साधना का माध्यम भी बताते हुए योग के विभिन्न आसनों और योग से होने वाले लाभों को बताया गया।
काॅलेज के छात्र गौरव बंसल, कु. सेजल, कु. हिमांशी दीक्षित, कु. आरती आदि ने भी योगासनों का अभ्यास कराने में मदद् की।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि भारत में हजारों वर्ष पुरानी सभ्यता व संस्कृति और एकता में अनेकता की ताकत। डाॅ. बत्रा ने रोग है निरोग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है, जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम होता है। योग के माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है। तीनों के स्वस्थ रहने से आप स्वयं को स्वस्थ महसूस करते हैं। प्राचार्य ने कहा कि योग के माध्यम से बीमारियों को निदान किया जा सकता है अपितु इसको अपनाकर अनेक शारीरिक और मानसिक तकलीफों को भी दूर किया जा सकता है।
संयोजक, आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि आज दुनिया के प्रत्येक हिस्से में योग किया जाता है, योग के जरिये न सिर्फ दुनिया प्रकृति के करीब आयी है अपितु अनेक प्रकार के असाध्य रोगों का निदान भी योग के माध्यम से ढूंढा जा रहा है।
इस अवसर डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. रीना मिश्रा, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रूचिता सक्सेना, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, डाॅ. रजनी सिंघल, विनीत सक्सेना, डाॅ. शिवकुमार चैहान, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. विजय शर्मा, अंकित अग्रवाल, नेहा गुप्ता, दीपिका आनन्द, योगेश कुमार रवि, दिव्यांश शर्मा, विवेक मित्तल, मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि सहित काॅलेज के छात्र-छात्राओं विशाल, गौरव बंसल, अन्नया भटनागर आदि ने योग के विभिन्न आसानों का लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!