Wednesday, October 29, 2025
HaridwarUttarakhand

पीयूष कुमार के निवास पर गणपति प्रतिमा की स्थापना और पूजा-अर्चना

आशुतोष विहार, निकट डिवाइन लाईट स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार में पीयूष कुमार ने अपने निवास में गणेश महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। उन्होंने अपने निवास में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की| इस अवसर पर समस्त कालोनी वासी उपस्थित रहे। सबने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया। गणपति विसर्जन के दिन राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति की पूर्व राष्ट्रीय सचिव रेखा नेगी उपस्थित रही। उन्होने कहा कि गणेश उत्सव भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है।

यह पर्व समाज में एकता, भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देता है। उन्होंने कहा की यह पर्व आस्था, आनंद और सामूहिक उत्सव का प्रतीक है| यह त्योहार हमें सिखाता है कि कठिनाइयों से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि धैर्य और विश्वास से हर बाधा को पार किया जा सकता है| पीयूष कुमार ने कहा कि गणेश जी विघ्नहर्ता एवं बुद्धि प्रदाता के रूप में माने जाते है, इसलिए यह उत्सव विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी है, विद्यार्थियों को ज्ञान प्राप्ति के लिए गणेश जी की पूजा अर्चना करना चाहिये| सभी कालोनीवासियों ने मिलकर गणपति जी का विसर्जन प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान में मिलकर किया| इस अवसर पर समस्त कालोनी वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!