Saturday, December 6, 2025
haldwaniIndiaKumaunNainitalNATIONAL NEWSNewsTOP STORIESUttarakhand

समाचार कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हमला, सख्त कार्रवाई की मांग 

हल्द्वानी। ऊँचापुल क्षेत्र में लाइव कवरेज के दौरान पत्रकार दीपक अधिकारी और पत्रकार शंकर फुलारा पर हुए हमले ने शहर में तीखा आक्रोश खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि दीपक अधिकारी किसी स्थानीय खबर की कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे थे, तभी मौके पर कुछ दबंगों ने पहले अभद्रता की और उसके बाद उन पर हमला कर दिया। हमले में घायल दीपक अधिकारी को स्थानीय लोगों की मदद से कृष्णा अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही पत्रकार समुदाय में भारी रोष फैल गया। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJ UTTARAKHAND)  के मार्गदर्शक और संरक्षक त्रिलोक चंद्र भट्ट और प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.  यूनियन ने घटना का उल्लेख करते हुए पुलिस महानिदेशक को भेजे पत्र में,  राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा की मांग उठाई है.

इसी बीच  हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट, उप जिलाधिकारी राहुल शाह और जिला सूचना अधिकारी गिरजा शंकर जोशी भी अस्पताल पहुंचे और घायल पत्रकार का हालचाल जाना। महापौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्रकार दीपक अधिकारी पर हमला बेहद निंदनीय है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे तत्वों पर कड़ी और प्रभावी कार्रवाई की मांग की, ताकि हल्द्वानी के शांत माहौल में अराजकता न फैले। साथ ही उन्होंने दीपक अधिकारी के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।

घटना पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि लाइव कवरेज के दौरान पत्रकार पर हमला अभिव्यक्ति की आज़ादी पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि बदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आर्य ने सरकार से तुरंत और सख्त कार्रवाई की मांग की है। ताकि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी नितिन लोहनी भी अधीनस्थों के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थाना मुखानी में तहरीर दे दी गई है और पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!