कनखल लूट प्रयास के 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार
हरिद्वार। कनखल लूट प्रयास के 25 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक 18 जून 24 को दिनांक कमल शर्मा पुत्र स्व0 महेन्द्र शर्मा निवासी नूरपुर पंजनहेडी ने कमल ज्वैलरी शोरुम मे तमंचे के बल पर लूट करने के इरादे से आए बदमाशों ने तमंचे के बट से घायल करने व भागते हुए हवाई फायर करने के सम्बन्ध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कनखल पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 03 आरोपियों मोहित, पिल्लू व पिंटू को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
फरार आरोपित काफी शातिर किस्म का था, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी लगातार हेतु दी गई दबिश के पश्चात टीम को सफलता नहीं मिल पाई। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आरोपी के पर 25000/ रुपये के ईनाम की घोषणा की गयी थी।
प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस ने आरोपित संजय उर्फ कान्हा को घटना के दिन प्रयुक्त 315 बोर तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित के विरुद्ध मु0नगर , देहरादून व हरिद्वार मे कई मामले दर्ज है, जिनमे वह जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त
संजय उर्फ कान्हा पुत्र शिवलोक निवासी पूरनपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार