Thursday, October 23, 2025
Uttarakhand

कोठियाल का विपक्षी दलों को निमंत्रण : दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा बनाये गये सरकारी स्कूल व मोहल्ला क्लीनिक देखें

आम आदमी पार्टी के नेता अजय कोठियाल आज दिल्ली जाकर स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का भ्रमण कर रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने विपक्षी दलों को दिल्ली के सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिएि नमंत्रण दिया और कहा कि आप काम करने वाली पार्टी है, जो कहती है वह करके दिखाती है। कर्नल कोठियाल ने एक बयान में कहा था कि वह दिल्ली में विनोदनगर स्थित राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय का दौरा करेंगे। दोपहर को मोहल्ला क्लीनिक देखने जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनने के बाद कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, मोहल्ला क्लीनिक, फ्लाई ओवर के निर्माण में एक मॉडल तैयार किया है। कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड को बने हुए 21 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन इस प्रदेश का दुर्भाग्य है कि यहां कांग्रेस और भाजपा प्रदेश के संसाधनों को लूटने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं किया। प्रदेश के युवाओं के सामने पलायन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। पहाड़ की जवानी और पानी आज पहाड़ के काम नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी काम को पूरा करने के लिए नीयत साफ होनी चाहिए, लेकिन उत्तराखंड में दोनों ही दलों की नीयत में खोट है। दिल्ली मॉडल पर सवाल खड़ा करने के बजाय भाजपा और कांग्रेस के नेता दिल्ली चल कर सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक देखें तो बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!