Saturday, September 13, 2025
Uttarakhand

जीवन अमूल्य है, हर समस्या का समाधान संभव – विशेषज्ञों का संदेश

आत्महत्या जैसी गंभीर और संवेदनशील समस्या को रोकने तथा युवाओं को सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण अपनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी की ओर से बुधवार को आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है बल्कि यह परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों का डटकर और सकारात्मक सोच के साथ सामना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कठिन समय में परामर्श लेना, परिजनों और मित्रों के साथ अपनी समस्याएं साझा करना तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन में रहना सबसे कारगर उपाय हैं।

 

वक्ताओं ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता बताते हुए यह संदेश दिया कि जीवन अमूल्य है और हर समस्या का समाधान संवाद, सहयोग एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से संभव है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि तनावपूर्ण परिस्थितियों में बातचीत से समाधान निकलता है, जबकि चुप्पी और अकेलापन समस्या को और बढ़ा देता है।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से मीनाक्षी बुटोला, कपिल राणा, सोनिया बिष्ट, शशिबाला पंवार मौजूद रही। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों ने भी सक्रिय रूप से कार्यक्रम में भाग लिया और जीवन को बेहतर बनाने के लिए दिए गए सुझावों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!