Saturday, September 13, 2025
IndiaNews

मध्य प्रदेश: मुसलमान होने के शक में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

धर्म आधारित नफरत मनुष्य को कितना गिरा सकती है और मानवता को किस तरह शर्मसार करती है उसका एक उदाहरण मध्यप्रदेश में रतलाम जिले में मिला है। जहां मनासा (नीमच) पुलिस थाना क्षेत्र में एक जैन बुजुर्ग भंवरलाल की मुसलमान होने के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उनका शव मनासा (नीमच) में पुलिस थाने से आधा किमी दूरी पर रामपुरा रोड पर मिला था। मृतक की चित्तौडगढ़ कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज थी। जो दिमागी रूप से कमजोर था। चित्तौड़गढ़ किले में परिजनों के साथ पूजा के लिए गये भंवरलाल परिजनों से बिछड़ गये थे। जिसके बाद उनकी तलाश की जा रही थी। इस बीच सोशल मीडिया में एक वाइरल वीडियो सामने आया जिसमें भाजपा नेता दिनेश कुशवाह आधार कार्ड दिखाने के बात कहते हुए एक बुजर्ग को पीटते हुए दिखाई दिया। जब आरोपित दिनेश ने मानसिक रूप से कमजोर भंवरलाल से नाम पूछा तो उसके मुंह से घबराहट में मुहम्मद निकला। जिसमें बाद दिनेश कुशवाल ने ने बुजुर्ग को पीटना शुरू कर दिया। जैन समाज और परिजनों की शिकायत पर आरोपी दिनेश कुशवाहा पर धारा 302 और 304 के अंतर्गत केस किया गया है। दिनेश कुशवाह भाजपा युवा मोर्चा और नगर इकाई में पदाधिकारी रहा है। उसकी पत्नी मनासा नगर परिषद में वार्ड नंबर 3 से भाजपा की पार्षद रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!