Friday, October 24, 2025
IndiaNews

महाराष्ट्र: विधायकों के बाद सांसद भी ठाकरे को देंगे झटका, पाला पहलने की तैयारी

महाराष्ट्र से खबर आ रही है कि शिवसेना के 12 सांसद भी उद्धव ठाकरे को झटका देकर शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। यह उद्धव ठाकरे गुट के लिए बड़ा झटका होगा। क्योंकि इसके बाद ठाकरे गुट के पास केवल 6 सांसद रह जायेंगे। खबर है कि उद्धव के करीबी रहे और शिवसेना के वरिष्ठ नेता ने उद्धव गुट से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों का कहना हैकि उद्धव गुट को एक बड़ा झटका और लगने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 सांसद एकनाथ शिंदे गुट के संपर्क में हैं और वे जल्द ही गुट बदल सकते हैं। बताया जा रहा है कि वे आज ही दिल्ली जा सकते हैं और मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा ऐलान कर सकते हैं। एकनाथ शिंदे खुद भी दिल्ली पहुंचने वाले हैं। दिल्ली में वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह शिंदे की दूसरी दिल्ली यात्रा है। इससे पहले 8 और 9 जुलाई को शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंचे थे और प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
सूत्रों के अनुसार जो सांसद शिंदे के संपर्क में हैं उनमें धैर्यशील संभाजीराव, सदाशिव लोखंडे, हेमंत गोडसे, हेमंत पाटिल, राजेंद्र गावित, संजय मांडलिक, श्रीकांत शिंदे, श्रीरंग बरने, राहुल शेवाले, प्रतापराव गणपतराव जाधव, कृपाल तुमाने, भावना गावली के नाम सामने आये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!