Thursday, October 23, 2025
Uttarakhand

दो से अधिक बच्चों पर नगर पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन रद्द

नगर पंचायत चुनाव के समय गलत सूचना देने के कारण कोर्ट ने उधमसिंहनगर जनपद की केलाखेड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष हामिद अली का निर्वाचन रद्द कर दिया गया है। उनके निर्वाचन को चुनौती देते हुए केलाखेड़ा निवासी अकरम खां ने स्थानीय न्यायालय में याचिका दायर कर बताया था कि नगर पंचायत चुनाव में बतौर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हामिद अली ने 2 बच्चे बता कर झूठी घोषणा की थी, जबकि उनके दो से अधिक बच्चे थे। उन्होंने न्यायालय को बताया कि हामिद अली की दे पत्नियों से 4 बच्चें हैं। न्यायालय में प्रस्तुत तथ्यों के आधार पर अपर जिला न्यायाधीन सुशील तोमर की अदालत ने केलाखेड़ा के नगर पंचायत अध्यक्ष हामिद अली का निर्वाचन रद्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!