Friday, October 24, 2025
India

पत्नी समझ पड़ोसन को पकड़ा, हवालात में काटी रात

मेरठ में एक टीवी कलाकार को रियल लाइफ में ऐसी गलती की जो आम तौर फिल्म और सीरियलों में दिखायी जाती है। इस गलती के लिए उसे असल जीवन में पूरी रात हवालात में गुजारनी पड़ी। दरसल मेरठ में मेडिकल थाना क्षेत्र के शेरगढ़ी निवासी इस टीवी कलाकार युवक ने पत्नी समझ कर पीछे से पड़ोसी महिला को पकड़ लिया था। फिर क्या था महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। छेड़छा़ड़ का अरोप लगा कर पुलिस को तहरीर भी दे दी। टी0वी कलाकर लाख सफाई देता रहा कि यह भूलवश हो गया। लेकिन उसकी एक न चली जिस कारण उसे पूरी रात हवालात में गुजारनी पड़ी। सुबह होने पर पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। उधर, पीड़ित महिला के पति ने भी गुस्से में आकर आरोपित टी0वी0 कलाकार की पत्नी से मारपीट कर दी। जिस पर पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस पूरे की जांच की तो सामने आया कि टी0ी0 कलाकार ने अपनी पत्नी समझकर भूलवश पड़ोसी महिला को पकड़ा था। उसका छेड़छाड़ का कोई इरादा नहीं था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!