Saturday, September 13, 2025
bageshwarUttarakhand

बागेश्वर में जिला पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

विकास भवन सभागार, बागेश्वर में जिला पंचायत बागेश्वर के नव निर्वाचित माननीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया।

समारोह की शुरुआत जिलाधिकारी आशीष भटगांई द्वारा की गई, जहाँ उन्होंने लोकतंत्र की गरिमा को साकार करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

तत्पश्चात् अध्यक्ष महोदया ने नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। भारी वर्षा के बावजूद जनप्रतिनिधियों का उत्साह देखने योग्य रहा और इस अवसर पर कुल 12 नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने शपथ ग्रहण की। शेष 07 सदस्य 06 सितम्बर 2025 को प्रस्तावित प्रथम बोर्ड बैठक में शपथ लेंगे।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि लोकतंत्र की सशक्त कड़ी के रूप में पंचायतें ग्रामीण क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएँगी और प्रशासन हर कदम पर सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया, बागेश्वर विधायक पार्वती दास, दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवन्त सिंह भौर्याल, पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढ़िया, सभी प्रमुख, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत अनिल जोशी द्वारा किया गया। समारोह अनुशासित एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!