बाल-बाल बचे प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा। हरिद्वार जाने वक्त हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट
हरिद्वार में शिव महापुराण की कथा करने जा रहे प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक हादसे में उस वक़्त बाल बाल बच गए जब उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हरिद्वार जाते समय उनकी कार्य के ड्राइवर द्वारा कार पर से अपना नियंत्रण खो के कारण यह दुर्घटना हुई और कार कई पलटी खाते हुए सड़क से उतर कर किनारे मिट्टी में पलट गई, लेकिन गनीमत रही कई पल्टी खाने के बाद भी कार सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई ।
पं. प्रदीप मिश्रा की गाड़ी के पीछे चल रही अन्य गाड़ियों में सवार लोगों ने जैसे ही यह दुर्घटना देखी तो उन्होंने तुरंत गाड़ी में फंसे कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और अन्य लोगों को कार से बाहर निकाला। घटना के बाद कथावाचक प्रदीप मिश्रा हरिद्वार मे आयोजित कार्यक्रम में पहुंचंे और वहां शिव महापुराण कथा का सुभारंभ किया।