Saturday, September 13, 2025
India

लावारिस बैग और बम की सूचना पर दिल्ली में अफरातफरी

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा और सीमापुरी इलाके में लावारिस बैग मिलने के साथ सीमापुरी में आईआईडी के बारे में कॉल आने पर हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए लिए मौके पर राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवानों को बुलाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक ऑपरेशन के तहत स्पेशल सेल की टीम दोपहर करीब 3.00 बजे सीमापुरी इलाके के एक मकान में पहुंची थी। वहां पर कुछ संदिग्ध सामान मिला, जिसमें आई.ई.डी. होने की आशंका है। इसलिए स्पेशल सेल ने बम स्क्वॉड को बुलाया गया, जिसने सामान को चेक करने के बाद एनएसजी और एफएसएल को बुलाने को कहा। इसके बाद फायर और लोकल पुलिस समेत कई एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं। सभी एजेंसियां अभी तक सीमापुरी के एक मकान में डटी हैं। पब्लिक और मीडिया को दूर कर दिया गया है। इस मकान के लिंक गाजीपुर सब्जी मंडी में मिले आईईडी के मामले से जुड़े हैं। सूत्र बताते हैं कि आईईडी में इस्तेमाल विस्फोटक ढाई से तीन किलो के बीच है। उस मकान में रहने वाले तीन संदिग्ध फरार हैं। एक महिने पहले ही उन्होंने मकान किराये पर लिया था। लेकिन मकान मालिक ने उनका वेरीफिकेशन नहीं कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!