Saturday, September 13, 2025
Uttarakhand

एस एम जे एन पी जी कालेज के लिए गौरव का क्षण। पूर्व छात्र पुनेठा के मुख्य सूचना आयुक्त बनने से खुशी का माहौल


एस एम जे एन पी जी कालेज हरिद्वार के पूर्व छात्र अनिल चन्द्र पुनेठा आई ए एस द्वारा उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यभार संभालने पर कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी एवं कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि यह कालेज के लिए अत्यंत ही हर्ष एवं गौरव का पल है।
डॉ सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि श्री पुनेठा ने महाविद्यालय से स्नातक की उपाधि ग्रहण की थी। कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि शीघ्र ही कालेज में श्री अनिल चन्द्र पुनेठा को आमंत्रित कर उनका सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा इससे वतर्मान में अध्ययन रत छात्र छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी. कालेज की गौरव शाली परम्परा में इससे एक ओर आयाम स्थापित हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!