Saturday, September 13, 2025
India

ट्वीटर ने राहुल गाँंधी का ट्वीट हटाया, रेप पीड़ित परिवार की पहचान की थी उजागर

दिल्ली के नांगल गांव में 9 साल की बच्ची की कथित तौर पर रेप के बाद हत्या मामले में पीड़ित परिवार की पहचान उजागर करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट को ट्वीटर ने हटा दिया है। बच्ची की कथित तौर पर रेप के बाद हत्या मामले में राहुल गांधी मृत बच्ची के परिवार से मिलने गए थे और पीड़ित माता-पिता को अपनी गाड़ी में बैठाकर तस्वीर खींची जो बाद में उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट की। इसस पर भाजपा सहित कई लोगों गंभीर आपत्ति व्यक्त की थी।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर इंडिया से राहुल गांधी की ओर से साझा की गई तस्वीर को हटाने को कहा था। आयोग ने कहा था कि ट्विटर इस पोस्ट को हटाए और कांग्रेस नेता के ट्विटर हैंडल के खिलाफ कार्रवाई करे। इससे पहले राहुल गांधी के उस ट्वीट पर बीजेपी ने भी सवाल उठाया था। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि ट्वीट के लिए राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मृतक बच्ची के माता-पिता की पहचान सार्वजनिक कर कानूनी प्रावधानों का घोर उल्लंघन किया है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के नांगला इलाके में एक 9 साल की बच्ची की श्मशान घाट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। परिजनों का आरोप है कि बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई है। आरोप पुजारी पर लग रहे हैं। उधर पुजारी का दावा है कि बच्ची की मौत करंट लगने से हुई है। बच्ची के शव की आनन-फानन में अंत्येष्टि कराने की कोशिश से पुजारी सवालों के घेरे में है। इस मामले पर सियासत भी तेज है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मृत बच्ची के परिजनों से मुलाकात कर बच्ची के माता-पिता के साथ अपनी एक तस्वीर को ट्वीट किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!