Wednesday, October 22, 2025
India

INS विक्रांत मामले में FIR के बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया पर संजय राउत ने लगाया 57 करोड़ गबन का आरोप। कहा- बाप-बेटे को जेल जाना ही होगा।

बीते दिनों महाराष्ट्र में ईडी द्वारा शिवसेना सांसद संजय राउत के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने के बाद क्रिया की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जिसका पहला निशाना किरीट सोमैया बने हैं। मुंबई पुलिस ने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए एकत्रित की गई 57 करोड़ रुपये से अधिक की निधि में कथित अनियमितता को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया है। एफआईआर के कुछ ही देर बाद शिव सेना सांसद संजय राउत ने एक ट्वीट के जरिये भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया हमला बोलते हुए कहा है कि विक्रांत मामले में उन्हें और उनके बेटे नील को जेल जाना ही पड़ेगा। राउत ने किरीट सोमैया को महाराष्ट्रद्रोही और देशद्रोही तक कह डाला।
आपको बताते चलें कि मुंबई में उपनगर मनखुर्द के ट्रॉम्बे पुलिस थाने में बुधवार शाम सेना के 53 वर्षीय पुलिस कर्मी की शिकायत पर किरीट सोमैया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा कि सोमैया ने आईएनएस विक्रांत के लिए निधि एकत्रित करने का एक अभियान चलाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने जहाज को बचाने के लिए सोमैया को दान दिया था और भाजपा नेता ने इस मकसद के लिए 57 करोड़ रुपये से अधिक की निधि जुटायी। महाराष्ट्र के राज्यपाल के सचिव कार्यालय में इस निधि को जमा कराने के बजाय उन्होंने निधि में अनियमितता की। पुलिस भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 34 के तहत किरीट सोमैया, उनके बेटे नील और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!