Saturday, September 13, 2025
Uttarakhanduttarkashi

वरिष्ठ फोटोग्राफरों ने संगठन की एकजुटता और मजबूती पर दिया बल

फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तरकाशी की एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व अध्यक्ष संतोष सकलानी की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में संगठन की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। लंबी विचार–विमर्श और सहमति के बाद पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।

बैठक में देवेन्द्र सिंह महर को अध्यक्ष, सोहन पाल रावत को उपाध्यक्ष, जयवीर सिंह चौहान को सचिव, जगन्नाथ सेमवाल को कोषाध्यक्ष तथा गणेश सेमवाल को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का उपस्थित सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही फोटोग्राफरों के हितों में मिलजुलकर कार्य करने तथा संगठन को और सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

बैठक में एसोसिएशन से जुड़े उत्तरकाशी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत फोटोग्राफरों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूर्व सचिव दिनेश नौटियाल, नवीन रतूड़ी, कविंद्र बिष्ट, हेम पाल, मदन मोहन, राजपाल पंवार सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि फोटोग्राफर समाज न सिर्फ सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों का दस्तावेज तैयार करता है, बल्कि जिले की गतिविधियों को भी अपनी तस्वीरों के माध्यम से इतिहास के पन्नों में सहेजता है। इसलिए संगठन के माध्यम से फोटोग्राफरों के हितों की रक्षा करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!