Tuesday, January 20, 2026
Uncategorized

पहाड़ के गांधी इन्द्रमणी बडोनी की 100वीं जयंति पर राज्य आन्दोलनकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

-त्रिलोक चंद भट्ट

हरिद्वार। आज उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों ने उत्तराखण्ड आन्दोलन के प्रणेता स्व0 इन्द्रमणी बडोनी की 100वीं जयंति पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति बैनर तले स्थानीय गोविन्दघाट पर आयोजित सभा में बड़ी संख्या में राज्य आन्दोलनकारी एकत्रित हुए और उन्होंने स्व. इन्द्रमणी बडोनी को याद करते हुए आपनी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने राज्य आन्दोलन में स्व0 बडोनी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें दूरदृष्टा और उत्तराखंड का गांधी बताया।
समिति के अध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन इंद्रमणि बडोनी जी के नेतृत्व और उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर पर संपूर्ण उत्तराखंड के साथ.साथ हरिद्वार में भी लड़ा गया था इसलिए हम सरकार से यह मांग करते हैं हरिद्वार शहर में स्थान चिन्हित कर उनकी मूर्ति लगाई जाए और विधानसभा में उनकी फोटो फोटो लगाई जाए। वरि0 आन्दोलनकारी जगत सिंह रावत ने सरकार से मांग की वह मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को जल्दी से जल्दी सजा दिलाए। तेज सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए गैरसैंण को राजधानी घोषित किया जाए राज्य आन्दोलनकारी तथा वरि0 पत्रकार त्रिलोक चंद भट्ट ने कहा कि शहीदों के सपनों का उत्तराखंड राज्य तभी संभव है जब राजधानी गैरसैंण बनेगी और पलायन रुकेगा। महेश काला ने कहा कि इस वक्त पहाड़ों पर जो भालू और बाघ का आतंक है इस पर सरकार को अभिलंब ध्यान देना चाहिए। महिला नेत्री विजय जोशी और देवेश्वरी गैरोला ने अंकित भंडारी हत्याकांड पर हो रहे रोज नए खुलासे और वीआईपी के नाम की चर्चा होने पर इस मामले की जांच सीबीआई जांच कराने की मांग की। इस अवसर पर हुकुम सिंह रावत और जसवंत सिंह बिष्ट ने कहा कि पहाड़ पर हो रहे अनियोजित विकास की वजह से जो आपदाएं इस वर्ष उत्तराखंड ने झेली हैं वह तभी रूकेंगी जब नियोजित तरीके से विकास होगा। तथा पेड़ों का कटान और पलायन रोका जाएगा।
स्व0 बडानी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों सतीश जोशी, भोपाल सिंह बिष्ट, रमेश चन्द्र नैथानी, भगवती प्रसाद काला, जगत सिंह रावत, गिरीश चन्द्र घिल्डियाल, अंजु उप्रेती, तेज सिंह रावत, जीत सिंह रावत, गिरीश सुन्दरियाल, योगेश श्रृंगवाल, लोकेश चन्द तिवाड़ी, महानन्द बलोदी, धर्मेन्द्र धिल्डियाल, के0पी0 काला, सुशीला कुकरेती, विनोद प्रकाश शर्मा, गोपाल दत्त जोशी, डी0एन0 जोशी, डी0एन0 जुयाल, बिष्णुत्त सेमवाल, शांति मनोड़ी, महिपत सिंह नेगी, हरीश शर्मा, जगदीश सिंह रावत, गंगादत्त शर्मा, घनश्याम मिश्रा, सुरेन्द्र मुलासी, देवेश्वरी गैरोला, राजेन्द्र प्रसाद ममगाई, चौधरी वीरपाल सिंह, भगवती प्रसाद सती, वीरेन्द्र घिल्डियाल, ललित मोहन जोशी, चंद्रशेखर गोस्वामी, मंगला देवी रावत, शशिभूषण घिल्डियाल, तेज सिंह रावत, हुकुम सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!