Wednesday, October 22, 2025
PauriUttarakhand

घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग पर आपूर्ति विभाग की सख़्ती, जिले में 71300 का चालान

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन पर आपूर्ति विभाग ने जनपद में घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग के खिलाफ सघन अभियान चलाया। इस दौरान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहीं और कुल 137 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए 31 घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग पर कार्रवाई करते हुये 71 हजार 300 का चालान किया।

श्रीनगर क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय डोभाल के नेतृत्व में 20 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। यहां 05 घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग पाए जाने पर 11500 का चालान किया गया। वहीं पौड़ी शहर में खाद्य आपूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र बडोला के नेतृत्व में 27 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 11 घरेलू सिलेंडर के दुरुपयोग के मामले सामने आए, जिन पर 25 हजार 300 का चालान किया गया।  कोटद्वार क्षेत्र में खाद्य अधिकारी करण क्षेत्री की टीम ने 29 प्रतिष्ठानों की जांच की। यहां 8 घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग पर 18 हजार 400 का चालान किया गया।

जबकि दुगड्डा क्षेत्र में 15 प्रतिष्ठानों की जांच में 2 घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग पर 4 हजार 600 का जुर्माना लगाया गया।
दूसरी ओर सतपुली में खाद्य अधिकारी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में 19 प्रतिष्ठानों, ढाबों आदि का निरीक्षण किया गया, जहां 2 घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग पर 4 हजार 600 का चालान किया गया। साथ ही पाबौ क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक हेमेंद्र कुमार के नेतृत्व में 27 प्रतिष्ठानों की जांच की गयी, यहां 3 घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग पर 06 हजार 900 का जुर्माना लगाया गया।

जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि आगे भी इसी तरह की छापेमारी की जायेगी। उन्होंने संबंधित दुकान व्यवसायों को सख़्त चेतावनी दी है कि भविष्य में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!