Saturday, September 13, 2025
Uttarakhand

पतंजली में साध्वी की मौत पर सस्पेंस बरकरार, 7 पन्नों के सुसाइट नोट में किसी पर नहीं लगाया है आरोप

हरिद्वार में बहादराबाद के शांतरशाह स्थित पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल की पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान देने वाली 24 वर्षीया साध्वी देवांग्या का सात पन्नों का सुसाइड नोट पुलिस को मिला है। लेकिन कहीं पर ही किसी व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाया गया है। लेकिन साध्वी ने खुद को सांसारिक जीवन के लायक खुद को नहीं बताया है। मध्य प्रदेश की तहसील हलौरा के मंदसौर जिले की मूल निवासी देवांग्या 2018 से पतंजलि में रह रही थीं। वह योग की पढ़ाई करने के साथ अध्यापन का कार्य भी कर रही थीं। गत रिववार को वैदिक कन्या गुरुकुल के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने उनको खून से लथपथ पड़े देखा तो इसकी सूचना कर्मचारियों को दी। कर्मचारी साध्वी को लेकर भूमानंद अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मृतक साध्वी के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। साध्वी के आत्महत्या करने के कारणों की पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!