Saturday, September 13, 2025
NewsUttarakhand

महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए नैनीताल में महिला पत्रकार को सौंपी जिले की कमान

दया जोशी बनी ए यू जे की जिलाध्यक्ष, राठौर बने महासचिव

खा़स बातें

21 सदस्य कार्यकारिणी के लिए काठगोदाम में हुआ चुनाव

10 पदाधिकारी और 11 कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुने गए

तरूण वाणी ब्यूरो/नैनीताल

काठगोदाम (नैनीताल) उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने संगठन में महिलाओं को प्रमुख भूमिका में लाकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए नैनीताल जिले की कमान एक महिला पत्रकार को सौंपी है। यहां सम्पन्न हुए चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार दया जोशी को अध्यक्ष एवं उधमसिंह राठौर को महासचिव बनाया गया है।

कार्यकारिणी के लिए जिलाध्यक्ष सहित 10 पदाधिकारियों और 11 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया गया।  चुनाव अधिकारी त्रिलोक चन्द्र भट्ट द्वारा 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए प्रत्याशियों से ऑन लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिसमें जिलाध्यक्ष पद के लिए केवल श्रीमती दया जोशी द्वारा नामांकन करने से उनकी जीत एक दिन पूर्व ही सुनिष्चित हो गयी थी। अन्य पदों के लिए आन लाइन आवेदन प्राप्त न होने पर चुनाव अधिकारी द्वारा महासभा की बैठक में चुनाव कराया गया। जिसमें महासचिव पद पर उधमसिंह राठौर और पूरन रूवाली का नाम सामने आने के बाद पूरन रूवाली ने अपना नाम वापिस ले लिया था।

वर्ष 2022-23 के लिए दया जोशी (जिला अध्यक्ष) और उधमसिंह राठौर (महासचिव) के निर्विरोध निर्वाचन के बाद विभिन्न पदों और कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन हुआ जिसमें दान सिंह लोधियाल एवं अरषद अली (उपाध्यक्ष), धर्मानन्द धोलिया और मनोज कुमार जोशी (सचिव), रोशनी पाण्डे एवं ईष्वरी दत्त भट्ट (प्रचार मंत्री), शंकर दत्त पाण्डे एवं विनोद कोहली (संगठन मंत्री), ललित चन्द्र जोशी (कोषाध्यक्ष) सर्वसम्मत्ति से चुने गये। कार्यकारिणी सदस्यों के लिए हुये चुनाव में राजकुमार केसरवानी, भास्कर मिश्रा, पूरन रूवाली, पंकज सिंह सिंह बिष्ट, बसंत बल्लभ जोशी, दीपेन्द्र सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह मौर्य, नाजिम कुरेशी, भानु प्रताप बोरा एवं आनंद बत्रा का निर्वाचन हुआ। 

चुनाव अधिकारी त्रिलोक चंद्र भट्ट, सहायक चुनाव अधिकारी डॉ. मदन मोहन पाठक एवं मनोज बिजल्वाण तथा निगरानी समिति के सदस्य सूर्या सिंह राणा द्वारा शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराने पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने सभी के सहयोग की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी से सभी को साथ लेकर संगठन हित में एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। तत्पश्चात चुनाव अधिकारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं महासचिव को श्रीफल भेंट कर उनके भावी कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त की। निर्वाचन के उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव ने कहा कि वह पत्रकारों के हित में लगातार सक्रिय रहते हुए संगठनात्मक मजबूती के लिए काम करेंगे।
इससे पूर्व सभागार में उपस्थित लोगों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!