Thursday, October 30, 2025
RoorkeeUttarakhand

गंगनहर क्षेत्र की चैन लूट और फायरिंग कांड में फरार ऋतिक गिरफ्तार

27 अगस्त को कोतवाली गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत महिला ने पीरबाबा कालोनी नहर पटरी पर मो0सा0 सवार अज्ञात दो व्यक्ति द्वारा वादिनी की सोने की चौन को छीनकर ले भाग जाने के सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की में मु0अ0सं0 305/25 धारा 304 बीएनएस मे पंजीकृत कराया गया। 28 अगस्त को अज्ञात बदमाशों के द्वारा सोनाली पार्क के पास चौकिंग कर रही पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने का प्रयास करने पर हुई मुठभेड में पुलिस ने एक आरोपी बादल को गिरफ्तार किया गया था जिससे छीनी गयी चौन बेचकर हिस्से मे आयी नगदी 29500/ रूपये बरामद हुये थे। फायरिंग के दौरान रितिक व अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया थे। जिसमे मु0अ0सं0 307/2025 धारा 109(1)बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट मे पंजीकृत किया गया था।

दोनो घटनाओ मे फरार चल रहे रितिक की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने दिनाँक 31.08.2025 को फरार आरोपी को सोनाली पार्क के पास से हिरासत पुलिस लेकर उसके कब्जे से पुलिस पार्टी पर फायर के दौरान इस्तेमाल किया गया तमंचा व महिला से छीनी गयी चौन भी बरामद हुयी है। मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस के द्वारा पकड़ा गया अरोपी ऋतिक पुत्र राजेश निवासी ग्राम दगडोली थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी शक्ति विहार थाना गंगनहर जिला हरिद्वार जिसके पास से एक अदद देशी तमन्चा, एक जिन्दा कारतूस, एक पीली धातु की चौन व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस कार्यवाही में पुलिस टीम के व0 उ0नि0 लोकपाल परमार, उ0नि0 सूरत शर्मा, हेकानि0 युनुस बेग, हेकानि0 नूर हसन, कानि0 प्रदीप डंगवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!