Saturday, September 13, 2025
Uttarakhand

उत्तराखण्ड के सभी मेडिकल कॉलेजों में स्थापित होंगे ट्रामा सेंटर

विश्व ट्रामा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ट्रामा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की। देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज में विश्व ट्रामा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए उन्होंने 12 सदस्यीय टीम के साथ ट्रामा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीम लोगों को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क दुर्घटना रोकने के लिए जागरूक करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दून मेडिकल कॉलेज और एम्स ऋषिकेश के सहयोग से पूरे प्रदेश में ट्रामा रथ के जरिये जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर स्थापित किए जाएंगे। जिसमें दून, श्रीनगर व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार हो गए हैं। जबकि अन्य मेडिकल कॉलेजों में ट्रॉमा सेंटर की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने बताया कि इन ट्रॉमा सेंटरों में 24 घंटे आपातकालीन सुविधा उपलब्ध होगी। जिसमें न्यूरो, आर्थाे, एनेस्थेसिया के डॉक्टर व अन्य मेडिकल स्टॉफ उपलब्ध रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!